मुजफ्फरनगर। नई मंडी कातवाली पुलिस ने एसओजी पुलिस के साथ मिलकर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने नई मंडी टीएस मान मार्केट में एक माह पहले शटर उखाड़कर चोरी की बड़ वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों में से 2 को दबोच लिया। बदमाशों से पुलिस ने चोरी की बैट्रियां भी बरामद की। एक बदमाश फरार बताया जा रहा है। दबोचे गए बदमाशों ने नई मंडी क्षेत्र के अलावा खतौली तथा अन्य स्थानों पर भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाना कुबूल किया।
नई मंडी कोतवाली प्रभारी सुशील कुमार सैनी ने बताया कि 27 जुलाई को क्षेत्र की टीएस मान मार्केट में एक दुकान का शटर उखाड़कर भारी मात्रा में बैट्री चोरी कर ली गई थी। उन्होंने बताया कि एसएसपी ने इस मामले में कड़े कदम उठाते हुए चोरी की घटना का खुलासा करने के आदेश दिये थे। उन्होंने बताया कि एसएसपी के आदेश पर कड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की घटना अंजाम देने वाले दो बदमाशों को दबोच लिया गया। जिनके कब्जे से काफी मात्रा में चुराया गया सामान तथा घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गई। बताया कि बदमाशों का एक साथी फरार है। जिसे अरेस्ट करने का प्रयास किया जा रहा है।
एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि चोरी की वारदात अंजाम देने के मामले में सरफराज उर्फ मोनी पुत्र इस्लाम निवासी पुट्ठी दरवाजा व थाना किला परीक्षितगढ एवं राजीव पुत्र राम सिंह गुर्जर निवासी मवाना बस स्टैंड के बराबर वाली गली किला परीक्षितगढ मेरठ को अरेस्ट किया गया। बताया कि इनका एक साथी दीपांश त्यागी पुत्र कपिल फरार हो गया।
पुलिस ने अरेस्ट किये गए दोनों बदमाशों से चुराई गई 27 बैट्री, 8 किलावाट का इन्वर्टर तथा चोरी में प्रयुक्त कार व एक हथौड़ा आदि बरामद किया। बदमाशों की गिरफ्तारी में क्राइम ब्रांच के एसआइ सुनील शर्मा, अमित तेवतिया आदि प्रमुख योगदान रहा।