मुजफ्फरनगर। डीएवी पीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने सभी पाठ्यक्रम के द्वितीय सेमेस्टर के बैक परीक्षा फॉर्म भरने में आ रही दिक्कतों को लेकर ज्ञापन दिया। मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के नाम पांच सूत्री मांगपत्र सौंपा।
छात्र संघ के संयुक्त सचिव अमन जैन ने कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से द्वितीय सेमेस्टर के बैक परीक्षा फॉर्म जारी किए गए थे, जिन्हें भरने में अनेक समस्याएं आ रही है। छात्र-छात्राओं का रिकॉर्ड भरने के बावजूद नो रिकॉर्ड आ रहा है। जिन परीक्षार्थियों का परीक्षा फॉर्म खुल रहा, उनके विषय त्रुटिपूर्ण आ रहे है।
छात्रा माहेनूर ने कहा कि परीक्षा फॉर्म के अंतिम प्रिंट में फोटो साइन नहीं आ रहे है। बिना विलम्ब शुल्क के परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि निकट है और अभी तक अधिकांश विद्यार्थियों का द्वितीय सेमेस्टर का बैक का परीक्षा फॉर्म नहीं भरा गया है। जल्द से जल्द विश्व विद्यालय प्रशासन सभी समस्याओं का निराकरण कराए।
कॉलेज प्राचार्य की अनुपस्थिति में आशुलिपिक अभिषेक बंसल को मांगपत्र सौंपा गया। इस मौके पर अर्पण, गौतम राणा, हर्षित गर्ग, हनी वर्मा सहित अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।