सोमवार को मुख्य बाजार सराय गेट के समीप अचानक हाईवोल्टेज लाइन का एक तार टूटकर बाजार में गिर गया। सप्लाई चालू रहने के तथा सड़क गीली होने के कारण सड़क पर चिंगारी उठने लगी।जिससे बाजार में हड़कम्प मच गया। व्यापारियों ने तुरन्त बिजलीघर फोन करके सप्लाई बंद कराई। इस दौरान गनीमत यह रही कि बारिश होने के चलते बाजार में सड़क पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। व्यापारियों का आरोप है कि बाजार से गुजर रहे तारों की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है जिन्हें बदलवाने के लिए कई बार अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं।