उत्तराखंड में पूर्व सांसद कादिर राना पर मुकदमा दर्ज किए जाने की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। इस मामले में पूर्व सांसद का कहना है कि उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई है। कोई मुकदमा नहीं हुआ है।
पूर्व सांसद ने अपने पत्र में कहा कि सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ उत्तराखंड में मुकदमे की खबर फैलाई जा रही है, वह पूरी तरह बेबुनियाद है। जिस फैक्टरी से संबंधित यह मामला है, उसमें उनका किसी प्रकार का दखल नहीं है। इस प्रकरण से उनका कोई लेना देना नहीं है। यह झूठी अफवाह चुनाव को ध्यान में रखते हुए उनकी राजनैतिक छवि को खराब करने के लिए फैलाई जा रही है। इस झूठी खबर को सुनकर उन्हें मानसिक पीड़ा पहुंची है।
उधर, शनिवार को पूरे दिन उत्तराखंड के मंगलौर थाने में उनके खिलाफ पेड़ों की चोरी का एक मुकदमा दर्ज होने का मामला वायरल होता रहा। पूर्व सांसद पर पड़ोसी की जमीन का कुछ हिस्सा कब्जाने और अपनी फैक्टरी का रासायनिक गंदा पानी व कचरा पड़ोसी के खेत में डालने का भी आरोप लगाया गया है। रुड़की के मथुरा विहार निवासी महिला अनीता गुप्ता के नाम से मुकदमा दर्ज बताया गया है।