कोतवाली क्षेत्र में अशोका मार्केट गली नंबर 4 में सिलाई करने वाले एक युवक ने दुकान से काम छोड़ कर गई महिला को वापस न लौटने पर बच्चों का अपहरण कर जान से मारने की धमकी दी है। महिला ने युवक पर वीडियो वायरल करने का भी आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर जान-माल सुरक्षा की गुहार लगाई है।।
मूलचंद बिहार निवासी एक महिला ने बताया कि वह अशोक मार्केट गली नंबर 4 में एक टेलर की दुकान पर सिलाई करती थी। दुकान में ही काम करने वाला एक युवक उसको परेशान करने लगा तो वह छोड़कर दूसरी दुकान पर मजदूरी करने चली गई। आरोप है कि दुकान छोड़ने के बाद से ही युवक परेशान करने लगा। फोन पर लगातार धमकी दे रहा है कि अगर दुकान पर वापस नहीं आई तो तेरे बच्चे का अपहरण कर उसको जान से मार दिया जाएगा। और जो तेरी वीडियो और फोटो मेरे पास है उसको वायरल कर दूंगा। लगातार मिल रही धमकी से महिला का मानसिक संतुलन भी खराब हो गया है। सोमवार को कोतवाली पहुंची महिला ने पुलिस से आरोपी युवक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग के अलावा बच्चों की जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।