मुजफ्फरनगर: 3.150 किलोग्राम सोने के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर शहर में कोतवाली पुलिस ने सऊदी अरब से चूर्ण (पाउडर) और बिस्कुट के रूप में लाए गए डेढ़ करोड़ कीमत के 3.150 किलोग्राम सोने के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही सोना गलाने वाले दुकानदार को गिरफ्तार किया है। संदिग्ध संपत्ति बरामदगी का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को चेतावनी देकर जमानत पर छोड़ दिया गया। कस्टम, जीएसटी, आयकर विभाग को जानकारी दी गई। बरामद सोने को ट्रेजरी में जमा करा दिया गया है।

शहर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की शाम को एक सूचना के आधार पर सराफा बाजार में छापा मारकर सोने की गलाई का काम करने वाले दुकानदार और तीन अन्य युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनसे 3.150 किलोग्राम सोने के बिस्कुट और चूर्ण (पाउडर) बरामद किया। सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह ने जानकारी ली। पूछताछ में सोने के बिस्कुट और चूर्ण के बारे में आरोपी सही जवाब नहीं दे पाए। आरोपियों ने सोने को दूसरे का बताते हुए यहां गलाने के लिए लाया जाना बताया। पुलिस ने संदिग्ध संपत्ति मानकर सोने को कब्जे में ले लिया। साथ ही सभी आरोपियों के खिलाफ संदिग्ध संपत्ति होने का मामला दर्ज कर लिया। देर रात जीएसटी की टीम ने शहर कोतवाली पहुंच कर आरोपियों से जानकारी ली और बिना कार्रवाई के लौट गई।

जमानत पर छोड़ा
सीओ सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि जिस धारा में मुकदमा दर्ज किया गया, वह जमानतीय थी। इसी के चलते सभी को जमानत पर छोड़ दिया गया। उन्हें चेतावनी दी हैं कि जब भी पुलिस उन्हें बुलाएगी तो आना होगा और कोई भी बाहर नहीं जाएगा। क्योंकि आयकर, जीएसटी, कस्टम विभाग अधिकारियों को सूचना दी हैं। यह टीमें आकर कार्रवाई कर सकती हैं।

यह किए गिरफ्तार
– मुजफ्फरनगर के दक्षिणी खालापार निवासी शाहजेब पुत्र अरशद
– जसंवतपुरी कच्ची सड़क निवासी जकी पुत्र गयूर
– बझेड़ी निवासी अबु सहमा पुत्र मुस्तकीम
– सोना गलाई का काम करने वाला दुकानदार रुड़की निवासी फखरुदीन पुत्र अनवर

यह हुई बरामदगी
शाहजेब से 2800 ग्राम सोने का बिस्कुट व चूर्ण (पाउडर), अबु सहमा से 350 ग्राम का सोने का एक बिस्कुट बरामद हुआ, लेकिन गिरफ्तार जकी व फखरुदीन से कुछ बरामद नहीं हुआ। इसमें कोई अपराध साबित नहीं हुआ। सोना चूर्ण के रूप में सऊदी अरब से कस्टम चोरी कर लाया बताया गया हैं। मालिक के बारे में न बताने पर संदिग्ध संपत्ति का मामला दर्ज किया गया। कस्टम, आयकर व जीएसटी अफसरों को सूचना दी है। सोने को ट्रेजरी में जमा कराया है। सोने की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ हैं। – आयुष विक्रम सिंह, सीओ सिटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here