मुजफ्फरनगर: मुठभेड़ में कड़िया सांसी गैंग के तीन बदमाशों को लगी गोली

खतौली क्षेत्र में जानसठ मार्ग पर गांव पलड़ी के जंगल में हुई मुठभेड़ में कड़िया सांसी गैंग के तीन बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने घायल बदमाशों को सीएचसी में उपचार दिलाया। बदमाशों पर मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और यूपी के अन्य जनपदों में मुकदमे पंजीकृत हैं।

जानसठ मार्ग पर पलड़ी तिराहे पर बुधवार रात करीब 12 बजे पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सामने से एक बाइक पर तीन व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस ने उनको रुकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार गांव पलड़ी की ओर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया तो कुछ दूर चलने के बाद बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। पुलिस ने उनकी घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पूछताछ में तीनों बदमाशों ने अपने नाम मध्य प्रदेश के जिला राजगढ़, थाना बोड़ा के गांव गुलखेड़ी निवासी गौतम और राहुल और जिला अशोक नगर थाना मुंगावली के गांव मीरकाबाद निवासी राज बताए। पुलिस ने घायल बदमाशों का सीएचसी में उपचार कराया।

बदमाशों के कब्जे से 15 हजार रुपए, एक बाइक बिना नंबर प्लेट, दो मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद किया। सीओ राम अशीष यादव ने बताया कि पकडे़ गए टप्पेबाज शादी कार्यक्रमों से रुपये, ज्वैलरी रखे बैग थैलों को चोरी करने वाले कड़िया सांसी गैंग के सदस्य हैं। जिन पर मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों में मुकदमे पंजीकृत हैं। इनके आपरधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। तीनों बदमाशों का चालान किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here