मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी कोतवाली पहुंचे भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार उन्होंने अपने पड़ोसी सौम प्रकाश कुछल पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एक तहरीर थाना नई मंडी कोतवाल को दी। उन्होंने अवगत कराया कि उनका पड़ोसी दबंग किस्म का व्यक्ति है और उसके दो पुत्र भी है. जो उसको लगातार धमकी देते रहता है कोतवाली में दी तहरीर में केपी चौधरी ने बताया कि उसके घर में दुकानें हैं। और उसकी जीविका का साधन यही दुकान है केपी चौधरी ने दबंग पड़ोसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उन दुकानों को किराए पर नहीं देने देता है। केपी चौधरी की माने तो यदि कोई किराएदार दुकान को किराए पर लेता है तो उसका पड़ोसी सोमप्रकाश कुछल दुकान पर किरायेदारों से बदसलूकी वह मारपीट करता है जिसकी वजह से किराएदार दुकान को खाली कर कर भाग जाता है. केपी चौधरी ने बताया कि उसकी उम्र 65 वर्ष की है और वह कोई अन्य काम करने लायक नहीं है. उसकी आजीविका इन्हीं दुकानों के खर्चे से चल सकती है उन्होंने थाना नई मंडी पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए। दबंग पड़ोसी आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाई।