छपार। भाकियू भानू गुट के जिलाध्यक्ष मामेश ठाकुर तीन गांवों के प्रधानों और कार्यकर्ताओं के साथ छपार टोल पर पहुंचे। कई गांवों के लोगों के लिए टोल फ्री करने के लिए ज्ञापन दिया। मैनेजर ने बागोवाली सहित तीनों गांवों के वाहनों को टोल फ्री कर दिया।
भाकियू भानू के जिलाध्यक्ष मामेश ठाकुर ने बताया कि पहले गांव बागोवाली, रामपुर, मेदपुर के ग्रामीणों के लिए टोल फ्री था। अब नए मैनेजर पीयूष मणी तिवारी ने इस गांवों को टोल फ्री दायरे से बाहर कर दिया था। इससे नाराज बागोवाली के ग्रामीण जिलाध्यक्ष के पास पहुंचे। रविवार दोपहर जिलाध्यक्ष मामेश ठाकुर बागोवाली के प्रधान सैय्यद हसन, मेदपुर के प्रधान ओमदत्त शर्मा व रामपुर के प्रधान विनोद शर्मा और कार्यकर्ताओं के साथ टोल पर पहुंचे और मैनेजर को ज्ञापन दिया।
मैनेजर ने आश्वासन दिया कि अब तीनों गांवों के वाहनों से टोल की वसूली नहीं होगी। इस दौरान देवेन्द्र पुंडीर राष्ट्रीय महासचिव, शहजाद राव,पप्पू, बिजेंद्र, सुनीता पाल, मोहसीन मौजूद रहे।