मुजफ्फरनगर में बैंक से निकाले साढे़ आठ लाख रुपये में से व्यापारी के 50 हजार रुपये चोरी कर लिए गए। बैंक में रकम जमा करने के दौरान व्यापारी का रुपये चोरी होने का पता चला। पीड़ित व्यापारी ने सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
शिवा ट्रेडिंग कंपनी फर्म के मालिक रविंद्र कुमार का खाता कोर्ट रोड एक्सिस बैंक में है। उनकी दूसरी फर्म एस के मेडिसन का खाता भी एक्सिस बैंक के पास में ही कोर्ट रोड एचडीएफसी बैंक की शाखा में है। बताया गया कि रविंद्र कुमार ने 26 दिसंबर को एक्सिस बैंक की शाखा से साढे़ आठ रुपये निकाले थे, जो 500 रुपये वाली 17 गड्डियों में थे। वह यह रकम लेकर एचडीएफसी बैंक की शाखा में पहुंचे और तीन लाख रुपये जमा कराए।
इसके बाद उन्होंने अपने नोटों की गड्डियां देखी तो उनमें से पचास हजार की एक गड्डी गायब थी। इस बारे में बैंक के मैनेजर से बात कर सीसीटीवी कैमरे देखने को कहा गया लेकिन, उन्होंने कैमरा खराब होना बताया। पीड़ित ने अब इस मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं सिविल लाइन थाना प्रभारी अजय श्रोत्रिय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बैंक के सीसीटीवी चेक कर कार्रवाई की जाएगी।