मुजफ्फरनगर: छेड़छाड़ से परेशान छात्रा बोली…दो दिन बाद जहर खाकर मर जाऊंगी

खतौली। छेड़छाड़ से परेशान छात्रा ने जहर खाकर जान देने की चेतावनी दी है। इसकी शनिवार देर रात को इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित होने पर पुलिस में खलबली मच गई। 

थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग छात्रा ने एक माह पूर्व कादिर एवं समीर पर उसने परेशान व छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। पुलिस का दावा है, कि प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था, लेकिन जांच में दोनों लड़के नाबालिग निकले थे।

वीडियो जारी कर लगाए आरोप

शनिवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो में छात्रा ने आरोप लगाया है, कि एक माह बाद भी उसके प्रकरण में कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हो सकी है। इससे वह मानसिक तनाव में है। दोनों लड़कों ने उसके साथ बदसलूकी की थी। इससे छात्रा ने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया।

पीड़िता ने वीडियो में कहा, कि आरोपित उसे व उसके भाई पर फैसला करने का दबाव बना रहे हैं। ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इससे आजिज छात्रा ने दो दिन बाद जहर खाकर आत्महत्या करने की घोषणा की है। इसके लिए खतौली पुलिस को जिम्मेदार ठहराने की बात कही है। वीडियो प्रसारित होने पर तत्काल पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी। भूड़ चौकी प्रभारी दरोगा कौशल गुप्ता ने छात्रा समेत उसके स्वजन से वार्ता कर कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here