मुजफ्फरनगर में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बिलासपुर कट के पास आज दर्दनाक हादसा हुआ। यहां रोड़ी से लदे अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक पेड़ से टकरा गया, जिससे ट्रक के केबिन में भीषण आग लग गई। दंपती की जिंदा जलकर माैत हो गई।
जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र नई मंडी में एनएच-58 पर बिलासपुर कट के पास एक ट्रक द्वारा बाइक सवार पति-पत्नि को टक्कर मार दी, जिसमें दंपती ट्रक के नीचे फंस गये और ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर पेड़ से टकरा गया, जिससे ट्रक में शाॅर्ट-सर्किट से आग लग गई।
ट्रक के केबिन में आग लग जाने के कारण ट्रक के नीचे फंसे पति-पत्नी की जिंदा जलकर माैत हो गई। सूचना पर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की सहायता आग बुझाकर ट्रक के नीचे फंसे शवों को निकाला गया है।
मृतकों की पहचान सहारनपुर निवासी सुधीर कुमार और सोनिया के रूप में हुई है जो पति-पत्नि हैं। मृतक सुधीर कुमार उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी के पद पर जनपद मुरादाबाद में नियुक्त थे। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।
थाना नई मण्ड़ी पुलिस द्वारा ट्रको को कब्जे में लिया गया है तथा मृतकों के शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था की स्थिती सामान्य है।