बाईक चोरी कर दुकान पर काटने वाले गिरोह का पुलिस ने फंडाफोड़ किया है। पुलिस ने बाईक काटते हुए मौके से दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है,जबकि मुख्य आरोपी फरार है। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर दिया।
थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रोहाना बस स्टैंड के निकट नरेश की बाईक की मरम्मत करने की दुकान है। उस पर चोरी की गयी बाईक काटी जा रही है। सूचना पर कस्बा इंचार्ज आशुतोष सिंह ने टीम के साथ पहुंचकर दो आरोपियों विपिन कुमार पुत्र कर्णपाल निवासी लड़वा थाना तितावी व नीरज पुत्र नरेश निवासी रोहाना बस स्टैंड के सामने को,चोरी की बाईक काटते हुए मौके से गिरफ्तार कर लिया जबकि एक अन्य आरोपी फरार हो गया। पकड़े गये आरोपियो ने पूछताछ में बताया कि वह बाईक चोरी करके उसे दुकान पर लाकर काट देते है और उसके अलग-अलग पार्ट्स करके बेच देते है। उन्होंने बताया कि 6अक्टूबर को काटी गयी बाईक शनिधाम मन्दिर से चुरायी थी। उपनिरीक्षक आशुतोष सिंह ने बताया कि 6अक्टूबर को मुजफ्फरनगर कोतवाली रामटिल्ला निवासी विनोद सींचपाल बाईक द्वारा शनिधाम मन्दिर में प्रसाद चढ़ाने आया था। जैसे ही बाईक खड़ी करके प्रसाद चढ़ाने मन्दिर गया तभी बाईक चोरी कर ली गयी थी।विनोद द्वारा कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।