मुज़फ्फरनगर: हाईवे पर खड़ी गाड़ियों से डीजल चुराने वाले दो युवक गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर के थाना मीरापुर पुलिस ने हाईवे पर खड़े वाहनों से डीजल चुराने वाले गैंग में शामिल दो आरोपियों को दबोच लिया। जबकि एक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से डीजल चोरी करने में सहायक उपकरण, 10 टायरा ट्रक और हथियार भी बरामद किए।

एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर थाना मीरापुर पुलिस ने हाईवे पर खड़े वाहनों से डीजल आदि चुराने वाले गैंग की धरपकड़ की। उन्होंने बताया कि मीरपुर में एआर पंजाबी ढाबा के पीछे गन्ने के खेत से पुलिस ने छापेमारी के बाद 2 आरोपियों को दबोच लिया। जबकि एक मौके से फरार हो गया। बताया कि दबोचे गए बदमाश जावेद पुत्र बब्लू निवासी दहरा थाना धौलाना, हापुड और नाजिम पुत्र उमर निवासी ग्राम बघौली थाना खरखौदा, मेरठ है। जबकि आरिफ पुत्र जाहिद निवासी ग्राम बुद्धापीर सिवालखास थाना जानी, मेरठ फरार हो गया।

बदमाशों से यह की गई बरामदगी
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से डीजल चोरी के उपकरण, 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 चाकू व 01 ट्रक 10 टायरा (घटना में प्रयुक्त) बरामद किया गया।

बदमाश ऐसे देते थे चोरी की घटना को अंजाम
पुलिस के अनुसार बदमाश हाईवे किनारे होटल और ढाबों पर खडे ट्रकों से डीजल चोरी करते थे। बताया कि जब लोग होटल ढाबों पर खाना आदि खाने के लिए रुकते थे, तो यह बदमाश उनके वाहनों से उपकरणों के माध्यम से डीजल आदि चोरी कर लिया करते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here