मुजफ्फरनगर : ठेके खुलवाने के विरोध में त्यागी समाज ने डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर में खोले गए शराब ठेकों का विरोध करते हुए त्यागी समाज के लोगों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। मांग की गई कि स्कूल-कालेजों के समीप खोले गए शराब ठेकों से छात्राओं की परेशानी को देखते हुए हटाया जाए। जिस पर डीएम ने जिला आबकारी अधिकारी को मौके पर बुलाकर वहां से शराब ठेके हटवाने के निर्देश दिए।

मुजफ्फरनगर के रोहाना खुर्द और रोहाना कला गांव में शराब के नए ठेके के खुलने के विरोध में त्यागी समाज के दर्जनों लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर डीएम से ठेके को हटवाने की मांग की। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने तुरंत जिला आबकारी अधिकारी को बुलाकर ठेके को तुरंत वहां से हटवाने के निर्देश दिए। त्यागी समाज के लोगों ने बताया कि पूर्व में छपा रोड पर शराब ठेका खोला गया था। वहां से शराब ठेका हटाकर रोहाना के समीप बीच रास्ते खोल दिए गए।

छात्राओं को करते थे परेशान
इससे रोहाना खुर्द और रोहाना कला गांव में स्कूल और कॉलेज आने जाने वाली छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर जाएगी समाज आक्रोशित था। शराब ठेके पर अवांछित तत्वों का जमावड़ा रहता था। जिसके चलते वहां से गुजरने वाली महिलाएं और छात्राएं परेशानी महसूस करती थी। अक्सर शराब ठेकों पर पहुंचने वाले लोग महिलाओं पर फब्तियां भी करते थे।

डीएम कार्यालय पहुंचकर की शिकायत
इस मामले को लेकर डीएम से शिकायत की गई थी। बताया कि सोमवार को रोहाना कला और रोहाना खुर्द निवासी त्यागी समाज से जुड़े लोक डीएम कार्यालय पर पहुंचे और डीएम को अपनी व्यथा सुनाई। डीएम ने जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश सिंह को मौके पर बुलाकर समस्या समाधान के निर्देश देते हुए मौके से शराब ठेके हटाने का आदेश जारी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here