मुज़फ्फरनगर: भोपा के जौली गंगनहर पटरी पर गर्म राख पर झुलसे चाचा-भतीजा

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र का है जहाँ गांव नगला बुजुर्ग के पास जौली गंग नहर पटरी पर सिचाई विभाग की भूमि पर ठेकेदार ने काली राख के ढेर लगा दिए हैं। इसी गर्म राख में धँसकर आये दिन ग्रामीण झुलसकर घायल हो रहें मंगलवार को थाना सिखेडा क्षेत्र के ग्राम भिक्की निवासी 30 वर्षीय मोमीन व उसका 20 वर्षीय भतीजा सैफ अली रेहडा लेकर जौली क्षेत्र में ईंधन की तलाश में गंगनहर पटरी पर पहुँचे तथा पेड़ के नीचे गिरी हुई  लकडियां चुन रहे थे। जैसे ही वह राख के ढेर की ओर गए तो मोमीन राख में धंस गया उसने शोर मचाया। मोमीन को बचाने गया सैफ अली भी राख में धंस गया। किसी प्रकार दोनों राख से बाहर निकले तब तक दोनों चाचा भतीजों के शरीर की त्वचा जल चुकी थी। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस द्वारा घायलों को भोपा सीएचसी पर लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत जिला चिकित्सालय रैफर किया गया। गत 9 जुलाई को इसी गर्म राख में धंसकर नंगला बुजुर्ग निवासी युवक मौ. नबी घायल हो गया था, जिसका दिल्ली अस्पताल में उपचार जारी है। इस मामले में नंगला बुजुर्ग निवासी ठेकेदार इरफान उर्फ भूरा, उसके पुत्र गुलमो व आसिफ के खिलाफ भोपा पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया था। घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। मौके पर पहुँचे उपजिलाधिकारी जानसठ, नायब तहसीलदार सहित पुलिस अधिकारियों ने निरीक्षण किया है भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक विजेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि मीडिया द्वारा सूचना मिली थी। अधिकारियों ने मौके पर जाकर जांच की है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here