रेलवे के मुजफ्फरनगर सेक्शन में तैनात की-मैन सहारनपुर के लाखनौर निवासी अर्जुन (33) की रेल लाइन पर रोहाना-देवबंद के बीच वैगन गाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद नाराज कर्मचारियों ने आरोपी चालक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। रेलवे स्टेशन पर दो घंटे तक हंंगामा किया। मुंबई से अमृतसर जा रही गोल्डन टैंपल ट्रेन को कुछ देर तक रोके रखा। मेरठ से पहुंचे एडीईएन जोरा सिंह ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।
की-मैन दोपहर बाद रोहाना क्षेत्र में रेलवे लाइन चेक करने के लिए निकला था। कर्मचारियों का कहना है कि जब वह रोहाना से देवबंद की तरफ जाने लगा , तभी पीछे से गलत लाइन पर पहुंची रेलवे की विद्तुत लाइन चेक करने वाली वैगन गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में की-मैन की मौत हो गई। चालक वैगन गाड़ी को लेकर देवबंद की तरफ चला गया।
हादसे की सूचना रोहाना यार्ड में काम कर रहे की-मैन साजिद को दी। कर्मचारी मौके पर पहुंचे और अर्जुन को जिला अस्पताल ले गए। उधर, कीमैन की सूचना पाकर देवबंद व मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर तैनात दर्जनों कीमैन भी जिला अस्पताल पहुंच गए। परिजनों को भी सूचना दे दी गई।
कर्मचारियों ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचे कर हंगामा किया। इस दौरान मुंबई से अमृतसर जाने वाली गोल्डन टैंपल ट्रेन चार बजकर 54 मिनट पर वहां पहुंची तो कर्मचारियों ने रोक लिया। रेलवे स्टेशन अधीक्षक पवन कुमार , आरपीएफ व जीआरपी थाना प्रभारियों के समझाने पर ट्रेन को नौ मिनट बाद जाने दिया।
शाम के समय मेरठ से एडीईएन जोरा सिंह पहुंचे तो कर्मचारियों ने उन्हें ज्ञापन दिया। एडीईएन ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। जीआरपी थाना प्रभारी संदीप कुमार ने घटना स्थल देवबंद क्षेत्र में होना बताया।
भाग गया चालक, हो सकता था बड़ा हादसा
वैगन गाड़ी का चालक अपनी गाड़ी को दोपहर में देवबंद की तरफ लेकर जा रहा था। आरोप है कि उसे दूसरी लाइन पर गाड़ी लेकर जानी थी, लेकिन वह दूसरी लाइन पर गाडी को ले गया। हादसे के बाद वह गाडी को देवबंद ले जाने के बाद वापस मुजफ्फरनगर आया और रेलवे स्टेशन से चंद कदम दूरी भोपा पुल के पास गाड़ी को खड़ी कर फरार हो गया।
हंगामा करने वाले साजिद, राजेश, नितिन, सलमान, शुभ त्यागी, मुकेश आदि कर्मचारियों का कहना था कि चालक की लापरवाही से एक कर्मचारी की जान चली गई। यदि इस दौरान सामने से कोई ट्रेन आ जाती तो इससे भी बड़ा हादसा हो सकता था।