मुजफ्फरनगर, जानसठ। फैक्टरी मालिक के द्वारा दो माह का वेतन नहीं देने पर मजदूरों ने वेतन की मांग को फैक्टरी के सामने धरना प्रदर्शन किया। इससे पूर्व भी मजदूरों ने एसडीएम जयेंद्र कुमार को प्रार्थना पत्र देकर वेतन दिलवाने की मांग की थी। उस वक्त एसडीएम ने मजदूरों को आश्वासन दिया था।
बृहस्पतिवार को मजदूर रविंद्र कुमार शर्मा, विजयपाल, संदीप शर्मा, विनोद कुमार, हरेंद्र, विक्रम सिंह, रोहित कुमार, राकेश कुमार, अरविंद कुमार, विनीत कुमार सुमित कुमार आदि मजदूर एकत्र होकर गांव सालारपुर में स्थित फैक्टरी गेट पर पहुंचे। जहां पर मजदूरों ने वेतन की मांग को लेकर फैक्टरी गेट के सामने धरना प्रदर्शन किया। मजदूरों का कहना था कि वे गांव सालारपुर में स्थित फैक्टरी में मजदूरी करते हैं। फैक्टरी मालिक ने दो माह का वेतन नहीं दिया है। वेतन नहीं मिलने से मजदूर परेशान हैं। परिवार का पालन पोषण करना भी मुश्किल हो गया है। मजदूरों ने धरना प्रदर्शन कर वेतन फैक्टरी मालिक से वेतन देने की मांग की है। फिलहाल फैक्टरी मालिक की ओर से मजदूरों को कोई ठोस जवाब नहीं मिला है। इसके अलावा मजदूरों को फैक्टरी के अंदर घुसने नहीं दिया गया। मजदूर शुक्रवार को भी धरना प्रदर्शन करेंगे।