मुजफ्फरनगर: बैंक से चेक चोरी करके कंप्यूटर से बनाते थे क्लोन, मुकदमा दर्ज

नई मंडी कोतवाली पुलिस ने बैंक से चेक चोरी कर भुगतान प्राप्त करने वाले गिरोह के दो सदस्यों कुलदीप व प्रशांत के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया है। चुराए चेक के कंप्यूटर से क्लोन बनाकर बैंक में जमा कर भुगतान लिया जाता था।

सीओ नई मंडी रुपाली राय ने बताया कि नई मंडी के बैंक आफ बड़ौदा की गांधी कालोनी शाखा के चेक बॉक्स से तीन व सिविल लाइन क्षेत्र के एक बैंक से दो चेक चोरी हुए थे। मुकदमा दर्ज कर पुलिस की जांच पड़ताल में छह आरोपी बुलंदशहर के गांव ककौड निवासी कुलदीप, कासगंज के धूमरी रोड पटियाली निवासी प्रशांत व हरीओम व अंकित, फरीदाबाद के वल्लभगढ़ निवासी दीपक सैनी तथा कानपुर के खंडवार नोबस्ता सचान विहार निवासी राजीव प्रकाश में आए थे।

सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। तीन लाख से ज्यादा रुपये बरामद हुए थे। कुलदीप व प्रशांत के खिलाफ अब गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि अन्य चार आरोपियों के खिलाफ पहले ही यह कार्रवाई की जा चुकी है। सभी आरोपी जेल में हैं। आरोपियों के खिलाफ इसी अपराध में शामली, सहारनपुर, बागपत, बरेली, गाजियाबाद आदि जनपदों में भी मुकदमे दर्ज है।

सीओ ने बताया कि प्रशांत कंप्यूटर की जानकारी रखता है। वह चुराए चेक के क्लोन बनाता था। आरोपियों की संपत्ति के बारे में जानकारी जुटाकर उसे कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here