मुजफ्फरनगर वीडियो: बच्चे के पिता ने कहा, सांप्रदायिक सौहार्द के लिए किया फैसला

मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव निवासी  छात्र के पिता इरशाद त्यागी ने कहा कि सभी ने कानूनी लड़ाई में उनका साथ देने का वादा किया है। इसके बाद सांप्रदायिक सौहार्द के लिए फैसला किया गया है। उनका किसी के साथ कोई झगड़ा नहीं है। गांव का माहौल शांतिपूर्ण रहना चाहिए। उन्होंने जो रिपोर्ट दर्ज कराई है, उस पर पुलिस-प्रशासन अपना काम करे। 

वीडियो बनाने वाले पीड़ित के चचेरे भाई नदीम का कहना है कि वह तहरीर दे चुके हैँ। पुलिस-प्रशासन कानून के हिसाब से अपना काम करे। सौहार्द के लिए सामाजिक फैसला स्वीकार किया गया है, लेकिन कानून अपना काम करेगा। 

शनिवार को गांव में भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत, पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, त्यागी भूमिहार समाज के अध्यक्ष मांगेराम त्यागी समेत अन्य लोगों की मौजूदगी में बच्चों को गले मिलवाकर सुलह कराई गई थी। दोनों पक्षों ने कहा था कि पंचायत का फैसला मान्य है। अब पीड़ित के पिता के बयान के बाद इस फैसले की स्वीकार्यता पर सवाल उठ रहे हैं।

बृहस्पतिवार को स्कूल में शिक्षिका द्वारा छात्र को अन्य छात्रों से थप्पड़ मरवाने का मामला सामने आया था। शुक्रवार को वीडियो वायरल होने के बाद इरशाद का बयान आया कि वह कोई कार्रवाई नहीं चाहते। स्कूल ने उनकी फीस लौटा दी है। शनिवार सुबह तहरीर देकर केस दर्ज कराया और दोपहर में फैसला हुआ। रविवार को फिर बयान आया कि कानूनी लड़ाई जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here