मुजफ्फरनगर। शादी में दुल्हन के साथ पिस्टल लेकर हर्ष फायरिंग करने वाले दूल्हे का वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया हुआ है और दोनों की तलाश कर रही है। एक अन्य युवक का भी पिस्टल लेकर फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ है।
पांच दिन पहले नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के एक बैंक्वेट हाल में दूल्हा-दुल्हन का डांस व पिस्टल से हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो के आधार पर मंडी पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने उनकी तलाश व जांच पड़ताल शुरू कर दी है। दोनों के बारे में पुलिस जानकारी नहीं कर सकी है और ऐसे में आरोपी युवक का एक अन्य कार्यक्रम में पिस्टल के साथ डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है।
इसके अलावा एक अन्य युवक का पिस्टल से हर्ष फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि वीडियो गांधी कालोनी निवासी शौर्य बालियान का है। मंडी कोतवाली पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मुकदमे में लिखा कि हर्ष फायरिंग से आम जनता में दहशत फैली है। सीओ मंडी रुपाली राव का कहना है कि दोनों मामलों में आरोपियों की तलाश की जा रही है।