कांवड़ यात्रा के दौरान खाने पीने की चीजों की दुकानों पर नाम लिखने के मामले का नावला गांव के ग्रामीणों ने स्वागत किया है। ग्रामीणों ने नावला मोड तक जुलूस निकाला। टीवी डिबेट के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता काजल निषाद पर टिप्पणी का विरोध करते हुए एआईएमआईएम के प्रवक्ता वारिस पठान का पुतला फूंका।
शुक्रवार को ग्रामीण एकत्र हुए। इसके बाद जुलूस के रूप में नावला मोड़ तक पहुंचे। ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन का यह अच्छा कदम है। जब अपने मकान पर हम गर्व से अपने नेम प्लेट लगाते हैं, तो दुकान पर लिखने में क्या आपत्ति है।
वारिस पठान के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए ग्रामीणों ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन मंसूरपर पुलिस को सौंपा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि वारिस पठान के खिलाफ कार्रवाई की जाए। अन्यथा ग्रामीण कांवड़ के बाद जिले में धरना प्रदर्शन करेंगे।