मुज़फ्फरनगर: बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

सिखेड़ा। गांव नंगला मुबारिक के युवक को लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया था। बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया।

बृहस्पतिवार की शाम सिखेड़ा क्षेत्र के गांव नंगला मुबारिक निवासी निकुंज अपने साथी गांव सिखेड़ा निवासी मयंक के साथ बाइक से लौट रहा था। इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने दोनों से लूटपाट की थी। विरोध करने पर बदमाशों ने गोली चला दी। गोली निकुंज को लगी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने निकुंज के साथी मयंक को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

शनिवार को परिजन और ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। ग्रामीणों ने पुलिस पर भी बदमाशों को बचाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इस दौरान थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह रावत ने लोगों को समझाकर शांत किया। हंगामा करने वालों में मुकेश, धीर सिंह, सत्येंद्र, सोनू, सुमेर सिंह, राजू, अरविंद, मोहित, विनीत, अश्वनी, सोनू, ओमपाल, सुरेंद्र आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here