मुज़फ्फरनगर। नई मंडी क्षेत्र के गांव शेरनगर में बीबीएनएल की भारतनेट सेवा के अंतर्गत टेलीकॉम सेक्रेटरी के राजारमन द्वारा एफटीटीएच सेवा का उद्घाटन किया गया। यह सर्विस बी बी एन एल की पार्टनर कंपनी इंटर नेट एल वाई के द्वारा प्रदान की जाएगी और ग्राम निवासी घर बैठे तेज़ इंटरनेट सेवा का उपयोग कर सकेंगे। उनके द्वारा वाई फाई पर स्पीड टेस्ट किया गया जिसमें की 200 एमबीपीएस से ऊपर की स्पीड सफलतापूर्वक टेस्ट की गई।
इस सेवा के ग्रामों में उपलब्ध होने से बहुत से ग्रामवासियों को फायदा मिलेगा। ग्राम वासी मात्र 500 से 800 रूपए महीने के शुल्क में 40 से 100 एमबीपीएस की डाउनलोड स्पीड अनलिमिटेड डाटा के साथ प्राप्त कर सकेंगे जिस से उन्हें मोबाइल डाटा के अतिरिक्त शुल्क से भी आज़ादी मिलेगी। यही स्पीड रात में डबल करके प्रदान की जाएगी। गांवों के इंटरनेट से जुड़ने से जहां गांव में विद्यार्थिओं के लिए दुनिया भर की किताबों और जानकारी तक पहुंचना आसान हो जाएगा वहीं टेली मैडिसिन एवं ई-कृषि जैसी सुविधा भी मिल सकेगी। किसानों को भी आसानी से खेती की आधुनिक तकनीकों के बारे में पता चल सकेगा।
इस मौके पर ग्राम शेर नगर के प्रधान के द्वारा फूलों का गुलदस्ता देकर टेलीकॉम सेक्रेटरी को सम्मानित किया गया। टेलीकॉम सेक्रेटरी के राजारमन के अलावा बी बी एन एल के डायरेक्टर वी पी सिंह समेत सी जी एम चिन्मय लाल सिंह यादव, जीएम श्याम सिंह, ऐजी एम वीके यादव, इंटर नेट एल वाई के डायरेक्टर श्री प्रणय चौधरी और बीएसएनएल के सभी सीनियर अधिकारी एवं समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।
उसके बाद सेक्रेटरी ने ग्राम प्रधान जड़ौदा की मौजूदगी में ग्राम में वर्तमान में संचालित भारतनेट सर्विस का अवलोकन करते हुए मौजूदा उपभोक्ताओं से बात करके सर्विस क्वालिटी के बारे में जानकारी ली और सुविधाओं को अच्छी तरीके से पहुँचाने के लिए इंटर नेट एल वाई की टीम को बधाई दी एवं मौजूदा गवर्नमेंट सर्विसेज जैसे की इ-संजीवनी को जन जन तक पहुँचाने के बारे में जागरूक किया। उन्होंने ग्राम के विद्यालयों को इंटरनेट सेवा से जोड़ने के लिए भी टीम को प्रेरित किया।