मुजफ्फरनगर। जिल में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से टीकाकरण के साथ-साथ विटामिन ए संपूर्ण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने जिला महिला चिकित्सालय में फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद बच्चों को विटामिन ए का घोल पिलाया गया।
नौ माह से पांच साल तक के बच्चों के लिए विटामिन ए संपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके तहत बच्चों को विटामिन ए का घोल पिलाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि हर साल दो चरणों में छह माह के अंतराल पर विटामिन ए संपूर्ण कार्यक्रम चलाया जाता है। यह अभियान एक माह तक चलेगा। इसमें नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक से आच्छादित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विटामिन ए एक वसा में घुलनशील विटामिन है, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. विपिन कुमार ने बताया कि बच्चों को विटामिन ए की निर्धारित नौ खुराक दिए जाने से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोत्तरी होती है और वे स्वस्थ व पोषित रहते है। इस मौके पर सहायक जिला प्रतिरक्षण अधिकारी प्रदीप शर्मा, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ. गीतांजलि वर्मा, डॉ. मुकेश उपाध्याय, डॉ. ईशा गोयल मौजूद रहीं।