हिमाचल प्रदेश में परिवार को बंधक बनाकर 10 लाख की डकैती करने वाला 20 हजार रुपये का इनामी बदमाश जावेद, जो टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर में शामिल है, मुजफ्फरनगर पुलिस के साथ मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ। जानसठ पुलिस और जावेद के बीच यह मुठभेड़ देर रात हुई। पिछले 24 घंटों में पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुल 6 मुठभेड़ों के दौरान 7 वांछित और 3 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
कैसे हुई मुठभेड़?
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि जानसठ पुलिस को भलवा गांव के पास कोल्हू के निकट दो बदमाशों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचते ही बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली पुलिस वाहन को लगी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों को घायल कर पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम जावेद (गांव सीकरी) और जावेद उर्फ सबलू (गांव कवाल) बताए। दोनों तितावी और जानसठ से बाइक चोरी के मामले में वांछित थे।
हिमाचल में डकैती का मास्टरमाइंड
सीकरी निवासी जावेद, जो 20 हजार रुपये का इनामी और टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर है, ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मंडी में अपने गिरोह के साथ एक परिवार को बंधक बनाकर 10 लाख रुपये की डकैती की थी। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों से दो तमंचे और चोरी की चार बाइक भी बरामद की हैं।
अन्य गिरफ्तारियां
- शाहिद उर्फ छाती: नई मंडी निवासी शातिर चोर, जिस पर 16 मामले दर्ज हैं।
- इरफान और यूनुस: दौराला थाने के गांव कैली कपसाड़ निवासी, जो फुगाना पुलिस की मुठभेड़ में पकड़े गए।
- अरमान: कसेरवा निवासी 10 हजार रुपये का इनामी, टॉप-10 अपराधी, जिसे शाहपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया।
- मतलूब: बुढ़ाना के मोहल्ला पीरशाह विलायत निवासी, गोहत्या के मामले में वांछित, जिसे बुढ़ाना पुलिस ने पकड़ा।
इनाम की घोषणा
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सात बदमाशों में से तीन पर 10 से 20 हजार रुपये का इनाम था। मुठभेड़ में शामिल पुलिसकर्मियों को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की गई। इस अवसर पर एसपी देहात आदित्य बंसल, सीओ जानसठ यतेंद्र नागर और सीओ फुगाना ऋषिका सिंह भी मौजूद रहीं।