मुजफ्फरनगर में बुढ़ाना के मंदवाड़ा गांव में दूल्हे के दूसरे निकाह के दौरान उसकी पहली पत्नी भी परिजनों के साथ पहुंच गई। पहली पत्नी व परिजनों ने बरात में जमकर हंगामा किया। दूल्हा पक्ष के साथ उनकी गाली-गलौज और मारपीट हुई। पुलिस ने दूल्हे को हिरासत में ले लिया है। इसके बाद दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे। वहीं, पहली पत्नी ने बताया कि विवाद कोर्ट में विचाराधीन है, अभी तलाक भी नहीं हुआ है।
मंगलवार को गंगोह निवासी सावेज निकाह करने के लिए कोतवाली क्षेत्र के गांव मंदवाड़ा गांव में बरात लेकर पहुंचा था। निकाह की तैयारी चल रही थी। बराती खाना खा रहे थे। इसी दौरान सावेज की पहली पत्नी साहिबा अपनी माता, भाई मौसम व पिता जानबाज के साथ विवाह समारोह में पहुंच गई।
उन्होंने बरात में जमकर हंगामा किया। इसी दौरान दूल्हे सावेज व उसके परिजनों की साहिबा व उसके परिजनों के साथ गाली-गलौज व मारपीट हुई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने दोनों पक्षों का बीच बचाव करवाया। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दूल्हे को हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाया।
कोतवाली में सावेज की पहली पत्नी के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनका मामला न्यायालय में विचाराधीन है। सावेज व साहिबा के बीच तलाक नहीं हुआ है।
आरोपी सावेज के पिता तहसीन ने पुलिस को बताया कि उनका समझौता हो चुका है। दोनों पक्षों के शपथ पत्र पर हस्ताक्षर है। कोतवाली में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर विभिन्न आरोप लगाते रहे। देर शाम तक बातचीत जारी है।
यह है पहले विवाह का मामला
सहारनपुर जनपद के ननौता की रहने वाली साहिबा की शादी दो नवंबर 2020 को गंगोह निवासी सावेज पुत्र तहसीन के साथ हुई थी। दोनों पक्षों के बीच शादी के बाद से ही विवाद चला आ रहा है। उनका मामला न्यायालय में विचाराधीन है।