मुजफ्फरनगर: बाईपास के निर्माण में रोक दिया दो गांव के किसानों का पानी

मुजफ्फरनगर। पीनना से रामपुर तिराहे तक बनाए जा रहे बाईपास के चलते किसानों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। हाईवे में दस से अधिक नाली बंद कर दी गई है। रामपुर तिराहे के पास रजबहे के लिए पुलिया तो बना दी, लेकिन सर्विस रोड बनाकर पानी का रास्ता बंद कर दिया। इससे बागोवाली और रामपुर गांव के किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब एडीएम ने मामले की फाइल खुलवाई है।

बागोवाली के किसान नोमान, कामिल, जावेद, इसरार, नईम का कहना है कि हाइवे निर्माण में किसानों के हितों का ध्यान नहीं रखा गया। भाकियू अराजनीतिक के जिलाध्यक्ष अंकित कुमार का कहना है कि डीएम के सामने यह मामला रखा गया है। उन्होंने सिंचाई विभाग से जांच कराई। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने लिखकर दे दिया कि हमसे एनओसी नहीं ली गई। अपने हक के लिए किसान आंदोलन करेंगे।

क्या कहते हैं किसान

– गांव रामपुर के किसान सुरेंद्र रावल का कहना है कि उनके खेतों का पानी बंद हो गया है। किसान के सामने संकट खड़ा हो गया है। सिंचाई विभाग के अफसर सुनवाई नहीं कर रहे हैं।

– रामपुर के किसान राजकुमार का कहना है कि पुलिया के आगे सर्विस रोड बना दिया, अब पुलिया का कोई लाभ ही नहीं रह गया।

– किसान मधु कुमार का कहना है कि जब से हाइवे के निर्माण यहां शुरू हुआ किसानों का पानी बंद हो गया। शुरू में उम्मीद थी कि सिंचाई विभाग पानी की व्यवस्था कराएगा। अब हाइवे बन गया है और हमारे पानी की कोई व्यवस्था नहीं है।

– किसान देवेंद्र का कहना है कि हाइवे और सिंचाई विभाग की मिली भगत से किसानों का पानी का हक छीना गया है। किसानों की पीड़ा कोई सुनने को तैयार नहीं है। पानी रोकने का अधिकार किसी को नहीं है।

किसानों को न्याय मिलेगा

किसानों की पानी की समस्या सामने आई है। इस पूरे मामले की फाइल निकलवाई जा रही है। इस प्रकरण में जो भी दोषी है उस पर कार्रवाई होगी। – नरेंद्र बहादुर सिंह, एडीएम प्रशासन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here