भोपा। चाचा-भतीजे की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद गांव में मातम पसरा है। उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। परिवार के सामने रोजी-रोटी और लालन-पालन का संकट खड़ा हो गया है।
गांव नन्हेड़ी निवासी सोमपाल और बबलू की सड़क दुर्घटना में हुई मौत से गांव में सन्नाटा है। सोमपाल के परिवार में पत्नी बबीता सहित पांच बच्चे आंसू, डिंपल, साक्षी, सत्यानंद, आयुष है। बबलू के परिवार में छोटे-छोटे तीन बच्चे अवीस 8 वर्ष, वसूल 5 वर्ष, केशु 2 वर्ष के साथ ही पत्नी आरती, माता कमला है।
बबलू के भाई सोनू की लगभग सात वर्ष पूर्व कांवड़ लाते समय मौत हो गई थी। परिवार में बबलू सहित कुल पांच भाई थे, जिनमें तीन की मौत हो चुकी है।