मुजफ्फरनगर: कांस्टेबल के घर पसरा मातम, बेटे की हादसे में गई जान

मुजफ्फरनगर में नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर रथेड़ी कट के निकट रोडवेज ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए, जबकि उनके एक साथी की मौत हो गई। चालक रोडवेज को छोड़कर फरार हो गया। मृतक युवक के पिता सहारनपुर में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं।

नई मंडी के मीनाक्षीपुरम अवध विहार निवासी निखिल पुत्र संजीव, पटेलनगर निवासी सौरभ कौशिक और शाहपुर के गांव हरसौली निवासी कार्तिक बुधवार शाम बाइक से रामपुर तिराहे की तरफ से आते समय रथेड़ी कट के पास सड़क क्रास कर रहे थे। इसी दौरान रोडवेज बस ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवक घायल हो गए।

इसके बाद नई मंडी कोतवाली पुलिस ने घायल तीनों युवकों को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने निखिल को मृत घोषित कर दिया। घायलों से जानकारी लेने के बाद पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद परिजन भी पहुंच गए।

बागोवाली चौकी प्रभारी गुरबचन सिंह ने बताया कि निखिल के पिता सहारनपुर में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। उन्हें भी सूचना दी गई थी। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। पुलिस को लिखित में भी दिया है। परिजनों को शव सौंप दिया गया।

बताया गया कि मृतक युवक का परिवार मूल रूप से बागपत के रमाला क्षेत्र का रहने वाला है और वर्तमान में अवध विहार में रहता हैं। चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। बस को कब्जे में लिया है। कोतवाली मंडी प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here