मुजफ्फरनगर। खतौली में पति के साथ चल रहे घरेलू विवाद में पत्नी ने पति को कॉफी में जहरीला पदार्थ पिला दिया। पति की हालत बिगड़ी तो परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। गंभीर हालत में पीड़ित को मेरठ रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू करा दी है।
भंगेला गांव निवासी मीनाक्षी ने मुकदमा दर्ज कराया कि उसके भाई अनुज शर्मा की शादी गाजियाबाद के शादी दो साल पहले गाजियाबाद के फरूकनगर निवासी पिंकी उर्फ सना के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पिंकी ससुराल पक्ष के लोगों को परेशान कर रही थी। आए दिन घर में विवाद चला आ रहा था।
25 मार्च की देर रात पिंकी ने अपने पति अनुज को कॉफी में जहरीला पदार्थ दे दिया, जिसके बाद हालत बिगड़ने पर परिजन पहले खतौली अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने मेरठ के लिए रेफर कर दिया। पीड़ित पक्ष ने बुधवार को प्रकरण की तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर, पीड़ित का मेरठ में उपचार चल रहा है और उसकी हालत गंभीर है।
मामले की जांच कर रही पुलिस
सीओ खतौली राम आशीष यादव ने बताया कि पीड़ित का मेरठ में उपचार चल रहा है। आरोपी पिंकी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
दो माह बाद शुरू हो गया था विवाद
वादी ने आरोप लगाया कि पति-पत्नी के बाद दो माह बाद ही विवाद शुरू हो गया था। अनुज अपनी पत्नी को किसी अन्य युवक से बातचीत करने से मना करता था, लेकिन वह नहीं मान रही थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद चलता रहा।