मुज़फ्फरनगर। नगर के बड़कता मार्ग निवासी एक महिला ने क्षेत्रीय दल के एक नेता सहित कुछ अन्य लोगों पर उसकी भूमि पर ज़बरन निर्माण कर कब्जा करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए दोषियों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई की मांग की है।
बीरमति पत्नी समन्द्रा ने उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी भूमि, जिसका पुराना खसरा नंबर 2602 और 2603 तथा नया खसरा नंबर 3282 है, कुल रकबा 0.1286 हेक्टेयर है। यह भूमि पहले से न्यायालय में विचाराधीन है, फिर भी क्षेत्रीय दल के एक नेता समेत कुछ दबंग लोग ज़बरदस्ती मकान बनवाकर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं।
महिला का कहना है कि विरोध करने पर उक्त लोग मारपीट पर उतर आते हैं। पुलिस भी कई बार मौके पर पहुँच चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। महिला ने आशंका जताई है कि उसके साथ कोई अप्रिय घटना घट सकती है।
उपजिलाधिकारी ने मामले की जाँच कराकर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है।