मुजफ्फरनगर: बाइक से उछलकर सड़क पर गिरी महिला, मौत

मुजफ्फरनगर में निरगाजनी के निकट बाइक से उछलकर सड़क पर गिर जाने के कारण महिला की मौत हो गई। इसके अलावा पिता की अस्थि विसर्जन कर लौट रहे दो सगे भाई हादसे में घायल हो गए।

उत्तराखंड के गांव लिब्बरहेड़ी निवासी अजय बाइक पर सवार होकर गंगनहर पटरी से अपनी माता उमा देवी के साथ भोपा थाना क्षेत्र के गांव करहेड़ा में अपने मामा बिजेंद्र के यहां जा रहा था। जैसे ही वह निरगाजनी से थोड़ा आगे बेलड़ा की ओर निकले तो उमा देवी बाइक से उछलकर सड़क पर गिर गई। राहगीरों ने उसे भोपा के समुदाय स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया लेकिन, यहां पर महिला की मौत हो गई।  

उधर, थाना मंसूरपुर के गांव घासीपुरा निवासी दो भाई बिजेंद्र व सुनील अपने पिता छोटन लाल की मौत के बाद अस्थियां विसर्जन करने के लिए शुक्रताल गए थे। वापस लौटते समय रहकड़ा पुलिया के निकट अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें दोनों भाई घायल हो गए। गंभीर हालत में बिजेंद्र को चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here