मुजफ्फरनगर में एक महिला को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर घायल होने पर अस्पताल ले जाते समय महिला की मौत हो गई। महिला अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर मुजफ्फरनगर के लिए निकली थी। लेकिन पति जब रास्ते में शौच के लिए गया तो बाइक के पास खड़ी महिला को वाहन ने टक्कर मार दी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कस्बा बुढाना के कांधला रोड निवासी गुलशेर अपनी पत्नी 60 वर्षीय रुकसाना को बाइक पर लेकर मुजफ्फरनगर के लिए निकला था। बताया कि जब गुलशेर रुखसाना को लेकर जा रहा था तो खतौली मोड़ के पास उसने बाइक रोक दी। पत्नी को बाइक के पास खड़ा कर खेतों में शौच के लिए चला गया। इसी दौरान बाइक के पास सड़क पर खड़ी रुखसाना को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी।
हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। रुखसाना को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी पर थाना बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने रुखसाना के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।