मुजफ्फरनगर में कोतवाली क्षेत्र के दक्षिणी खालापार में दिनदहाड़े अंजुम (32) की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक महिला के 11 साल के बेटे नबील ने पुलिस को बताया कि दोपहर में एक महिला और एक व्यक्ति घर पर आए थे। दोनों उसकी मम्मी से बात करने लगे। इस दौरान किसी काम से वह घर से बाहर चला गया, वापस लौटा तो मम्मी का खून से लथपथ शव पड़ा था। शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए।
सीओ सिटी कुलदीप कुमार एवं नगर कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि मृतका का पति निराना की एक फैक्टरी में मजदूरी करता है। पुलिस जांच में जुटी है।