मुजफ्फरनगर: पैसों के विवाद में महिला की हत्या, हत्यारा मुठभेड़ में घायल

मुजफ्फरनगर। खालापार थाना क्षेत्र के वहलना इलाके में 40 वर्षीय विधवा सुनीता की गला दबाकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, यह हत्या पैसों के लेन-देन के विवाद को लेकर की गई। वहीं, महिला और आरोपी के बीच प्रेम संबंध भी बताए जा रहे हैं।

सुनीता अपने दिव्यांग बेटे और दो नाबालिग बेटियों के साथ रहती थी और वहलना बाईपास स्थित फर्नेस फैक्ट्री में कार्यरत थी। आरोपी आलम राना, जो सूजडू का निवासी है और फैक्ट्री का ठेकेदार था, सुनीता के घर अक्सर आते-जाते रहते थे। शनिवार देर रात आलम सुनीता के घर एक चिनाई मिस्त्री के साथ पहुंचे थे। मिस्त्री चले जाने के बाद सुनीता और आलम बाजार गए और रात लगभग साढ़े नौ बजे घर लौटे।

सुनीता की बेटी ने बताया कि मां ने उसे कमरे में सोने के लिए भेजा था। सुबह करीब पांच बजे वह मां की चिल्लाने की आवाज सुनकर कमरे में गई तो देखा कि कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खोला गया, तो सुनीता का शव मिला। आलम मौके से फरार हो गया।

सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को शामली रोड की ओर जाते हुए देखा और पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान आलम ने पुलिस पर गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया और गिरफ्तार कर लिया गया।

सीओ सिटी, सिद्धार्थ मिश्रा ने बताया कि हत्या पैसों के लेन-देन के विवाद में की गई है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here