मुजफ्फरनगर। जनपद में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है। इसी कड़ी में आज शहर गौशाला सेवा समिति द्वारा काली नदी रोड पर गौशाला समिति के पदाधिकारियों द्वारा गौ माताओं का पूजन किया गया। गौ माता की पूजन कार्यक्रम में मंदिर में पहले पूजा अर्चना पंडित द्वारा कराई गई। उसके बाद गौ माता का तिलक कर फूलमालाएं पहनाकर और चारा खिला कर पूजन किया गया और सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी गई। वही गौ माता के पूजन कार्यक्रम में गौशाला सेवा समिति के पदाधिकारी आशुतोष स्वरूप बंसल, कृष्ण गोपाल मित्तल, शंकर स्वरुप बंसल, सुगन्ध जैन एडवोकेट, बीजेपी के वरिष्ठ नेता गौरव स्वरूप, अनुज स्वरूप बंसल, सौरव स्वरूप बंसल, कुलदीप गोयल, आरएसएस नितिन गोयल, आरएसएस पवन बंसल, सुनील तायल, वैभव मित्तल, सुखदेव मित्तल सहित दर्जनों की संख्या में वैश्य समाज के लोग मौजूद रहे।