मुजफ्फरनगर: जवान बेटा एक साल से लापता, अब पिता का मर्डर

मुजफ्फरनगर जनपद में मंसूरपुर के गांव सोंहजनी के किसान संदीप त्यागी हत्याकांड में पुलिस ने उनकी पत्नी शालू त्यागी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है। इसमें भाकियू (अराजनैतिक) के युवा जिलाध्यक्ष अक्षु त्यागी और उसके परिवार पर दो साल पुरानी रंजिश को हत्या का कारण बताया गया है। 

शालू का कहना है कि उसका एक बेटा शुभम जून 2022 से लापता है। अब उसके पति की हत्या कर दी गई। पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए है। पुलिस ने भी फिलहाल तहरीर के आधार पर ही मामले की जांच शुरू की है।शालू त्यागी की ओर से दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया गया कि दो साल पहले अक्षु त्यागी ने पानी निकासी के लिए एक छोटी पुलिया बनाई थी। संदीप त्यागी के बेटे शुभम ने इसका विरोध जताया था। तब दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था। मगर, गांव के गणमान्य लोगों ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया था। आरोप है कि अक्षु त्यागी और उनके परिजनों ने रंजिश को खत्म नहीं किया। इसी रंजिश में मंगलवार रात में उसके पति संदीप त्यागी की हत्या कर दी गई।

बेटा एक साल से लापता, पुलिस नहीं कर पाई तलाश
संदीप त्यागी का जवान बेटा शुभम सात जून 2022 को घर से लापता हो गया था। संदीप त्यागी पुलिस की मदद से बेटे की तलाश में लगे हुए थे। पुलिस आज तक शुभम को बरामद नहीं कर सकी है। शालू त्यागी का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले को शुरू से ही गंभीरता से नहीं लिया।परिजनों ने जताया आक्रोश
मंसूरपुर पुलिस को किसान संदीप त्यागी की हत्या के बाद परिजनों के गुस्से का भी सामना करना पड़ा। परिजनों ने काफी देर तक पुलिस को शव नहीं उठाने दिया। परिजनों की मांग थी कि एक वर्ष पहले से लापता शुभम की बरामदगी और संदीप त्यागी हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएं।

दो भाइयों का संयुक्त परिवार
संदीप त्यागी और उसके छोटे भाई अजय त्यागी का संयुक्त परिवार हैं। दोनों परिवार एक साथ रहकर खेती-बाड़ी करते हैं। संदीप त्यागी का एक बेटा शिवम त्यागी है, जो पिता के साथ खेतीबाड़ी की देखभाल करता है।

इनके खिलाफ दर्ज की गई रिपोर्ट
अक्षु त्यागी, उसके पिता राम कुमार के अलावा परिवार के दीपक, हिमांशु, अमरीश, अंशु, सोनू के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। सीओ रवि शंकर का कहना हैं कि पुलिस कई बिंदुओं के साथ ही परिजनों द्वारा लगाए आरोपों की भी जांच कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here