मोरना। शुकतीर्थ में दोस्त के साथ घूमने गया युवक नहाते वक्त गंगा में डूब गया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची। दोस्त पर गहरे पानी में धक्का देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस छानबीन में जुटी है।
मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव कूकड़ा निवासी धीर सिंह का पुत्र जसवंत (24) शनिवार को घर से दोस्त के पास जाने के लिए कहकर गया था। देर रात परिजनों को उसके गंगा में डूब जाने की सूचना दी गई। रविवार सुबह भोपा पुलिस गंगा घाट पर पहुंची और गोताखोरों की सहायता से जसवन्त की तलाश शुरू कराई।
जसवन्त के दोस्त भोपा निवासी अंकित प्रजापति ने बताया कि जसवंत गंगा के गहरे पानी में स्नान करते हुए डूब गया, जिससे वह घबराकर अपने घर पहुंचा और परिजनों को हादसे की जानकारी दी। इसके बाद जसवंत के परिवार को सूचना दी गई। रविवार को शुकतीर्थ में जसंवत के पिता धीर सिंह, पत्नी पूनम, परिवार के सदस्य शरबती, बंटी, बबलू, गुडिय़ा, बालकिशन और टिंकू ने गंगा में धक्का देकर हत्या करने का आरोप अंकित पर लगाया है।
थाना प्रभारी अरुण शर्मा ने बताया कि घटनास्थल से मृतक के कपड़े आधार कार्ड नगदी जूते समाज बरामद किया गया है। परिजनों की तहरीर पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गोताखोर की मदद से तvलाश कराई जा रही है।
————————–
इनसेट
मिल मैनेजर से मारपीट में आया था नाम
चौकी प्रभारी ओमेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक जसवंत, अंकित सहित अन्य चार साथियों के विरुद्ध थाना मीरापुर में टिकौला मिल मैनेजर से मारपीट करने के मामले में विवेचना के दौरान नाम प्रकाश में आए हैं। गंगा किनारे से दो बीयर कैन भी बरामद की गई है। घटनास्थल को सुलझाने के लिए नगर के सीसीटीवी कैमरों की जांच भी की गई।