मुजफ्फरनगर जनपद के तितावी में पटेल नगर निवासी युवक को घर से बुला कर गांव धनसैनी में बंधक बनाकर पीटा गया। गला घोंट कर हत्या कर दी। शव को फांसी पर लटका दिया। मौके पर पहुंचे मृतक युवक के पिता व रिश्तेदार को आरोपियों ने तमंचों से डरा धमका कर भगा दिया। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। पांच युवकों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है।
मुजफ्फरनगर पटेल नगर निवासी युवक लव कुमार पुत्र रमेश ने तितावी के गांव धनसैनी निवासी फाईनेंसर विशू से रुपये ब्याज पर लिए थे। वह रुपये लौटा नही पाया था। आरोप है कि ग्यारह मई को वीशू अपने साथी सन्नी, प्रवीण, भाेलू व एक अन्य के साथ लवकुमार के घर पहुंचा था।
उन्होंने लव कुमार को बात करने के बहाने बुलाया और इसके बाद उसके परिजनों को बताया कि वह उसे साथ ले जा रहे है और शाम तक वापस भेज देंगे। लेकिन दो दिन तक लव कुमार वापस नहीं पहुंचा।
उसके पिता रमेश कुमार अपने रिश्तेदार सैदपुरा खुर्द निवासी रमेश के साथ अपने बेटे को तलाशते हुए गांव तितावी के गांव धनसैनी में पहुंचे। वहां प्रवीण के घेर में पांचों युवक लव कुमार के साथ मारपीट कर रहे थे। उसकी गला घाेट कर हत्या कर दी गई।
पांचों आरोपी युवकों ने लव कुमार के पिता व रिश्तेदार को तमंचों से डरा धमका कर भगा दिया। इसके बाद सूचना देने पर तितावी पुलिस मौके पर पहुंची। उस समय लव कुमार का शव कमरे में फांसी पर लटका हुआ था। पुलिस ने शव नीचे उतारा।
मृतक लव कुमार के पिता रमेश कुमार ने पुलिस को ऐसा आरोप लगाते ह़ुए तहरीर दी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी जोगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तहरीर मिली है। कार्रवाई की जा रही है।