मुजफ्फरनगर में एक शादी समारोह में शामिल होने आए युवक को पशु चोरी के शक में पेड़ में बांधकर लाठी-डंडों से पीटा गया। युवक को पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
मुजफ्फरनगर के थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव बरवाला निवासी वैदिक के छोटे भाई की शादी रविवार को थी। शादी में शामिल होने के लिए वैदिक का खानदानी भाई मुकीम पुत्र शाहबुद्दीन निवासी पसोंडा गाजियाबाद भी परिवार के साथ आया था। शनिवार रात मुकीम जब साथियों के साथ शॉपिंग कर वापस गांव बरवाला लौट रहा था तो गढ़ी दुर्गनपुर गांव के समीप उनकी वैगनआर कार से एक दूसरा वाहन टकरा गया। जिससे कार खराब हो गई।
रात के समय सभी लोग पैदल ही गांव की ओर चल दिए। आरोप है कि इसी दौरान कुछ लोगों ने मुकीम को दबोच लिया और पशु चोरी का आरोप लगाते हुए मारपीट की। जिसके बाद रात में ही मुकीम को गढ़ी दुर्गनपुर निवासी कुछ लोग अपने साथ ले गए। सुबह पशु चोरी का आरोप लगाते हुए मुकीम को पेड़ में बांधकर लाठियों से पीटा।
पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा
वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मारपीट करने वाले दो लोगों को दबोच लिया। प्रभारी निरीक्षक थाना शाहपुर ने बताया कि इस मामले में गढ़ी दुर्गनपुर निवासी इमरान व काजिम को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।