मुजफ्फरनगर समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी ने कहा कि निकाय चुनाव के लिए अभी पार्टी ने किसी का भी टिकट तय नहीं किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी गठबंधन के दलों के साथ आपसी सहमति बनाने के बाद ही प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन का मानना है कि प्रत्याशी चयन में कैडर के लोगों को प्राथमिकता दी जाए।
प्रदेश में निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। प्रथम चरण के चुनाव के लिए मंगलवार से नामांकन प्रारंभ हो गए हैं। प्रमुख राजनीतिक दलों में प्रत्याशी चयन को लेकर घमासान मचा है। मुजफ्फरनगर नगर पालिका सीट महिला के लिए आरक्षित है। मुजफ्फरनगर में समाजवादी पार्टी रालोद और आजाद समाज पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है। सपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी ने लखनऊ से बताया कि वह राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुलाकात के दौरान प्रत्याशी चयन को लेकर चर्चा होगी। ज़िया चौधरी ने कहा कि पार्टी में कहीं भी प्रत्याशी चयन को लेकर कंट्रोवर्सी नहीं है। गठबंधन के नेता आपसी सहमति से सीट और प्रत्याशियों का चयन करेंगे। उन्होंने बताया कि आज की तारीख में किसी भी प्रत्याशी का नाम फाइनल नहीं है। लेकिन इतना तय है कि समाजवादी पार्टी प्रत्याशी चयन में कैडर के लोगों को प्राथमिकता देगी। उन्होंने कहा कि गठबंधन में पार्टी अपनी बात मजबूती से रखने में सक्षम है। बावजूद प्रत्याशी चयन में आपसी सहमति बनी रहेगी। ज़िया चौधरी ने बताया कि 2 दिन के भीतर जिले के सभी निकायों के गठबंधन प्रत्याशियों का चयन कर उनकी घोषणा कर दी जाएगी।
प्रत्याशी चयन की अफवाह पर विराम
नामांकन की तिथि घोषित होते ही समाजवादी पार्टी में प्रत्याशियों के नामों को लेकर अफवाह का बाजार गर्म था। नेतागण अपने अपने सियासी फायदे के अनुसार प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर रहे थे। लेकिन जिलाध्यक्ष के बयान से तस्वीर साफ हो गई है।