मुजफ्फरनगर की बेटी आरती धीमान को राष्ट्रपति गाइड पुरस्कार

मुजफ्फरनगर। जिले की बेटी आरती धीमान ने स्काउट गाइड सेवा में राष्ट्रपति गाइड पुरस्कार जीतकर मुजफ्फरनगर का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर विश्वकर्मा समाज के प्रतिनिधियों ने उनके घर जाकर उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किया और पटका पहनाकर सम्मानित किया।

आरती ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया और समाज के लोगों ने उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही, उन्हें आर्थिक सहायता का भी आश्वासन दिया गया।

बुधवार शाम करीब 4 बजे क्षेत्र के लोगों ने आरती का सम्मान किया। राष्ट्रपति गाइड पुरस्कार जीतने वाली आरती ने न सिर्फ अपने परिवार और समाज, बल्कि पूरे जिले का मान बढ़ाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here