मुजफ्फरनगर के इनर व्हील क्लब ने 10 बीमार बच्चों को गोद लिया

मुजफ्फरनगर। जनपद में इनर व्हील क्लब की मुज़फ्फरनगर महिला विंग द्वारा शनिवार को टीबी से ग्रसित 18 वर्ष तक के 10 बच्चों को गोद लिया गया और उन्हें खाद्य सामग्री वितरित की गई।

जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डॉ लोकेश चंद्र गुप्ता ने बताया राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के आह्वान पर टीबी ग्रसित बच्चों को गोद लेने का कार्यक्रम भावनात्मक और सामाजिक सहयोग के लिए शुरू किया गया है। डीटीओ ने कहा राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन प्रधानमंत्री की प्राथमिकता वाला कार्यक्रम है। सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से टीबी से ग्रसित बच्चों को गोद लेकर उन्हें भावनात्मक सहयोग प्रदान करने की परंपरा इन बच्चों के लिए बहुत सुखद प्रयास है। उन्होंने बताया शनिवार को 10 बच्चों को इनर व्हील क्लब संस्था द्वारा गोद लिया गया। टीबी की बीमारी में बच्चों को ज्यादा प्रोटीन युक्त आहार की आवश्यकता होती है, जिसके संबंध में इनर व्हील क्लब महिला विंग द्वारा 10 बच्चों को खाने की सामग्री वितरित की गई। उन्होंने बताया टीबी ग्रसित बच्चों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क दवा दी जाती है। समय-समय पर उनकी काउंसलिंग भी की जाती है, जिससे उनके इलाज में किसी भी तरह की बाधा न आए और नियमित रूप से दवा का प्रयोग करते रहें। सरकार की ओर से टीबी के हर मरीज को निक्षय पोषण योजना के तहत उपचार चलने तक प्रतिमाह 500 रुपये दिए जाते हैं। यह धनराशि उनके बैंक खाते में सीधे भेजी जाती है, ताकि वह पौष्टिक आहार का सेवन कर सकें।

इनर व्हील क्लब महिला विंग की अध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया आने वाले समय में भी और बच्चों को इसी प्रकार गोद लिया जाएगा।

 डीपीसी साहबान उल हक ने बताया जनपद में शनिवार को 10 बच्चों को संस्था द्वारा गोद लिया गया है। 315 बच्चों का इलाज चल रहा है जिसमें अब तक इस वर्ष 206 बच्चों को विभिन्न संस्थाओं द्वारा गोद लिया जा चुका है। कार्यक्रम में डॉ रिंकू एस गोयल, स्मृति गोयल, प्रगति जैन, अंशु स्वरूप, डीपीसी साहबान उल हक, एसटीएस विपिन शर्मा मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here