मुजफ्फरनगर। रामपुर तिराहे से गुप्ता रिसोर्ट तक के मार्ग के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण तथा आरसीसी नाला निर्माण कार्य का 15.77 करोड़ से होगा। निर्माण से लोगों को लाभ मिलेगा। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान और राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। बालियान ने कहा कि इससे आमजन को लाभ मिल सकेगा।
डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है। क्षेत्र में सड़कों के निर्माण के साथ-साथ अन्य बुनियादी सुविधायें दिलाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इस सड़क के निर्माण से शहर में आवागमन को गति मिलेगी। सदर विधायक एवं स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव ने बताया कि इस कार्य की लागत 15 करोड़ 77 लाख 52 हजार है। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर मंडल अध्यक्ष राजेश पराशर, प्रवीण खेड़ा, कमल शर्मा, पवन सभासद, राजेश पराशर आदि क्षेत्रवासी मौजूद रहे।