दोस्त की हत्या का रहस्य खुला, लेन-देन का झगड़ा निकला

जानसठ। थाना क्षेत्र के गांव तालड़ा में दीपावली की रात्रि में मोहित सैनी की उसके करीबी दोस्त सतीश पाल ने पैसों के लेनदेन के विवाद की रंजिश में गोली मारकर हत्या की थी, पुलिस ने घटना के 36 घंटे के अंदर ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर आलाकत्ल भी बरामद कर लिया। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी को जेल भेज दिया।

शनिवार को कोतवाली में सीओ शकील अहमद ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि क्षेत्र के गांव तालड़ा निवासी रविंद्र सैनी के पुत्र मोहित सैनी की गांव में ही सर्राफा की दुकान करने वाले सतीश पाल पुत्र धर्मवीर सिंह से गहरी दोस्ती थी। दीपावली की रात सतीश मिठाई बंटवाने के बहाने मोहित को उसके घर से बुलाकर ले गया था। मिठाई बांटने के बाद दोनों दोस्त बृहस्पतिवार को देर रात करीब 10:30 बजे गांव में ही धारा की किराना शॉप पर बैठे थे। इसी दौरान सतीश ने मोहित को तमंचे से गोली मार दी। गोली मोहित की जांघ में लगकर पेट को चीरते हुए बाहर निकल गई थी। लहूलुहान मोहित सैनी ने घर पहुंचकर मां विमला व पत्नी पिंकी को सतीश द्वारा गोली मारने की जानकारी दी और अचेत हो गया था। परिजन उसे जानसठ सीएचसी ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी। पीडि़त पिता रविंद्र सैनी ने आरोपी सतीश पाल के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शुक्रवार की शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया था। आक्रोशित ग्रामीणों ने पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर नामजद आरोपी को शीघ्र पकडऩे तथा पीडि़त परिजनों को दस लाख रुपए का मुआवजा दिलाने की मांग को जाम भी लगाया था।

सीओ ने बताया पुलिस टीम ने 36 घंटे के अंदर ही नामजद आरोपी सतीश पाल को पकड़ लिया था। पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ करने पर बताया कि उसके मोहित पर रुपए उधार थे। चार माह पूर्व पैसों के लेनदेन को लेकर उसका मोहित से झगड़ा भी हुआ था। उसी दिन से मैं मोहित से रंजिश रखने लगा था। पैसों की रंजिश में ही मैंने मोहित को गोली मारी। सीओ ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा तमंचे की नाल में फंसा हुआ बरामद किया है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here