संस्कार भारती मेरठ प्रान्त द्वारा नटराज पूजन तथा गुरु वंदन कार्यक्रम संपन्न


मुज़फ्फरनगर, 21 जुलाई, 2024: श्री कृष्ण जानकी सरस्वती शिशु मंदिर गांधी कालोनी मुजफ्फरनगर में कला व साहित्य को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती मुजफ्फरनगर मेरठ प्रांत द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रम किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक श्री विकास आहूजा एवं महेंद्र आचार्य, प्रवीण सैनी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

इस अवसर पर संस्कार भारती मेरठ प्रांत के उपाध्यक्ष श्री महेंद्र आचार्य जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति प्राचीन संस्कृति है जो मानवीय मूल्यों से ओत-प्रोत है।

मेरठ प्रांत के दृश्य कला संयोजक प्रवीण सैनी जी ने संस्कार भारती के उद्भव, विकास एवं लक्ष्य पर विचार साझा किए।

संस्कार भारती जनपद मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष डॉक्टर एस. एन. चौहान ने कहा कि आज के वातावरण में युवा पाश्चात्य संस्कृति से प्रभावित है जबकि हमारी संस्कृति अति उत्तम है, जिसका अनुकरण पाश्चात्य देश कर रहे हैं।

उपाध्यक्ष रामकुमार शर्मा रागी तथा सुनीता सोलंकी ने स्वरचित देशभक्ति गीतों से मंत्रमुग्ध कर दिया। उपाध्यक्ष सुचित्रा सैनी जी तथा सह मंत्री अनुराधा वर्मा ने नटराज पूजन की महत्ता पर प्रकाश डाला।

सर्वश्री देवीदत्त शर्मा, अशोक शर्मा, सतेंद्र सैनी, वीरेंद्र कुमार अरोरा, भारत सिंघल आदि ने विचार प्रकट किये ।

इस अवसर पर गायक सतपाल द्वारा देशभक्ति गीत और बाल कलाकार अनमोल द्वारा शिव आराधना प्रस्तुत किए गए। विद्यालय के भैया बहनों मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की। साथ ही विभिन्न भजन गीत आदि प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में बहिन मानवी, जाह्नवी, अनन्या, तनीषा, श्रद्धा, इन्दु, कसवी द्वारा समूहगान प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में रविन्द्र कुमार जी, अरविंद जी, सतेंद्र सैनी जी, आचार्या पूजा जी, किरण जी, अनुराधा जी, अनिता जी,आकांक्षा जी, आचार्य संजय सैनी जी, मनोज भारती जी, भैया श्रवण का सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन मनोज वर्मा जी द्वारा किया गया। संयोजन प्रधानाचार्य मोहन सिंह जी द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here