बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर। बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सब रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचकर अपने हिस्से की पैतृक संपत्ति की पावर ऑफ अटॉर्नी एक भाई के नाम की है। इसके अलावा संपत्ति की एक वसीयत भी तीन भाइयों के नाम कर दी।
बुढ़ाना की अपने हिस्से की पैतृक संपत्ति की वसीयत और पावर ऑफ अटॉर्नी भाइयों के नाम करने के बाद वह कार में सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए। एक भाई ने विरोध किया, जिससे पुलिस ने पकड़ लिया और बाद में छोड़ दिया।
बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी बुधवार को कार में सवार होकर सब रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे। उनके अधिवक्ता भाई अलमासुद्दीन सिद्दीकी तहसील के अधिवक्ता प्रशांत शर्मा के साथ पहले से ही मौजूद थे। सब रजिस्ट्रार पंकज जैन अपने कार्यालय में पहुंचे और अभिनेता को अपने पास कुर्सी पर बैठाया। अभिनेता ने सब रजिस्ट्रार के सामने पहले से तैयार दो दस्तावेज पर अपने हस्ताक्षर किए।
अधिवक्ता प्रशांत शर्मा ने बताया कि नवाजुद्दीन ने अपनी सारी पैतृक संपत्ति की पावर ऑफ अटॉर्नी अपने भाई अधिवक्ता अलमासुद्दीन के नाम की है। इस संपत्ति के सारे अधिकार अपने भाई को दे दिए हैं। दूसरे दस्तावेज में उन्होनें अपनी संपत्ति की वसीयत की है। वसीयत के अनुसार वह जब तक जीवित है, अपने हिस्से की संपत्ति पर उनका अधिकार रहेगा। उनके बाद उनके हिस्से की पैतृक संपत्ति भाई अलमासुद्दीन सिद्दीकी, माजुद्दीन सिद्दीकी और मिन्हाजुद्दीन सिद्दीकी के नाम चली जाएगी। सब रजिस्ट्रार कार्यालय में सभी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने बाद वह अपनी कार में बैठकर दिल्ली की ओर रवाना हो गए।
अपने आवास पर नहीं गए नवाजुद्दीन
पिता नवाबुद्दीन सिद्दीकी की अपने हिस्से में आई पैतृक संपत्ति का नवाजुद्दीन ने वसीयत और पावर ऑफ अटॉर्नी कर दी। तहसील के बाद वह अपने आवास पर भी नहीं गए। संपत्ति को लेकर परिवार में कई बार तकरार हुई थी।
पहले से ही तैयार थे दस्तावेज
अभिनेता के अधिवक्ता भाई अलमासुद्दीन अपने भाई फैजुद्दीन सिद्दीकी के साथ बुधवार सुबह से ही अधिवक्ता प्रशांत शर्मा के पास मौजूद थे। नवाजुद्दीन की सहमति के अनुसार उन्होंने उनके हिस्से की संपत्ति के सभी कागजात तैयार किए। सभी कागजात लेकर सब रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे। अभिनेता करीब तीन बजे कार में सवार होकर सीधे सब रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे और हस्ताक्षर किए।
फोटो खिंचवाने की रही होड़
सब रजिस्ट्रार कार्यालय में बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के आने की जानकारी मिलते ही उनके चाहने वालों व अधिवक्ताओं की भीड़ जुट गई। उनके साथ फोटो खिंचवाने की होड़ मची रही। बॉलीवुड अभिनेता ने भी मुस्कराते हुए अपना मॉस्क हटाया। सबके साथ फोटो खिंचवाए। किसी ने फोटो खिंचवाया तो किसी ने सेल्फी ली। सब रजिस्ट्रार कार्यालय के कर्मचारियों ने भी उनके साथ फोटो खिंचवाए।
एक भाई ने किया हंगामा, पुलिस ने हिरासत में लिया
बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के सब रजिस्ट्रार कार्यालय में आने से पहले उनके छोटे भाई अयाजुद्दीन सिद्दीकी ने तहसील परिसर में हंगामा किया। उसके भाई ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के फैसले का विरोध किया। परिजनों ने उसे समझाया कि नवाज केवल अपने पैतृक हिस्से का समाधान करने आया है। किसी ओर के हिस्से से उसे कोई मतलब नहीं है। पुलिस तहसील में पहुंच गई और अयाजुद्दीन को हिरासत में ले लिया। नवाजुद्दीन के तहसील से चले जाने के बाद पुलिस ने अयाजुद्दीन को छोड़ दिया।
चुप ही रहे नवाज
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी कार से उतरकर सीधे सब रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे। उन्होंने मीडिया से किनारा किया, किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। मीडिया से दूरी बनाए रखी।