मुजफ्फरनगर। फेडरेशन आफ मुजफ्फरनगर कामर्स एडं इंडस्ट्रीज के द्विवार्षिक चुनाव वर्ष 2025-27 के पदाधिकारियों की गुरुवार को घोषणा हुई। चुनाव अधिकारी अशोक अग्रवाल व सहायक चुनाव अधिकारी मनीष अग्रवाल की देखरेख में फेडरेशन भवन पर पदाधिकारियों की निर्विरोध घोषणा की गई। फेडरेशन भवन पर हुई बैठक में सर्वसम्मति से नीलकमल पुरी को अध्यक्ष चुना गया, जबकि युवा उद्यमी अश्वनी मित्तल को उपाध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा राकेश जैन को उपाध्यक्ष, अभिषेक अग्रवाल को सचिव, आशीष गर्ग को सहसचिव, आशीष बंसल को कोषाध्यक्ष चुना गया है। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीलकमल पुरी ने कहा कि किसी भी सदस्य को इकाई सम्बन्धित कोई भी किसी भी विभाग की समस्या है तो उसको फेडरेशन के माध्यम से प्राथमिकता के तौर पर हल कराया जाएगा।
इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष अंकित संगल ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को आगे बढ़ने के लिए बधाई दी। बैठक में अंकित संगल, पंकज जैन, अंकुर गर्ग, केएल अग्रवाल, रविन्द्र सिंघल, रामअवतार गोयल, सुधीर गोयल, अमरपाल सिंह, विनित बालियान, श्रवण गर्ग, सागर वत्स, सतीश गोयल, विख्यात मित्तल, दीपक मित्तल, कुंज बिहारी अग्रवाल, राजीव वाधवा आदि उद्यमी मौजूद रहे।