निखिल मर्डर केस: पैसों के झगड़े में दोस्तों ने की हत्या, दो दबोचे, तीसरा फरार

कूकड़ा निवासी निखिल मोहन शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर मृतक की बाइक बरामद कर ली है। हत्या की घटना लेनदेन के विवाद के चलते हुई थी और शव खतौली नहर में फेंका गया था, लेकिन अब तक शव नहीं मिला है।

एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने बताया कि पुलिस ने प्रिंस (बचन सिंह कॉलोनी) और सौरभ राणा (अवध विहार) को सहावली जाने वाले रास्ते से पकड़ा। जांच में सामने आया कि मृतक निखिल और सौरभ के बीच व्यापारिक लेनदेन को लेकर 13 अगस्त को विवाद हुआ था। बाद में सौरभ ने प्रिंस और रोहित बालियान (नूनाखेडा) की मदद से निखिल को अपने टीपी नगर स्थित ऑफिस बुलाया, जहां मारपीट हुई।

मारपीट के बाद निखिल बेहोश हो गया। प्रिंस ने उसे छोड़ने की सलाह दी, लेकिन सौरभ और रोहित ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज होने के डर से ऐसा नहीं किया और बेल्ट से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद सौरभ की स्कॉर्पियो कार में शव को खतौली अलकनन्दा नहर में फेंक दिया गया। घटना के अगले दिन बाइक को भी नहर में फेंक दिया गया, जिसे रोहित ने चलाया।

एसपी ने बताया कि बाइक को बरामद कर लिया गया है, जबकि शव अभी नहीं मिला है। आरोपियों ने बताया कि मृतक की जेब से मिले पैसे से सभी ने शराब पी थी। इस मामले में फरार रोहित बालियान की तलाश जारी है और सौरभ की स्कॉर्पियो कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। आरोपियों का चालान कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here